बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- शेखपुरा चुनाव 06 शेखपुरा विधानसभा में 7 तो बरबीघा में 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त जनसुराज के उम्मीदवार की भी हो गयी जमानत जब्त शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा में मतों की गिनती के बाद शेखपुरा में सात तो बरबीघा में छह प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है। जमानत बचाने के लिए डाले गए कुल वोटों का छठा भाग मत लाना अनिवार्य है। शेखपुरा विधानसभा में विजयी प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी को 82922 और निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के विजय सम्राट को 60375 मत प्राप्त हुआ। शेखपुरा विधानसभा में जमानत बचाने के लिए 27161 मत लाना अनिवार्य था। परंतु, विजयी प्रत्याशी और पराजित प्रत्याशी को छोड़कर शेष अन्य सात प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है। शेखपुरा विधानसभा में जिन प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है उनमें जनसुर...