बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- शेखपुरा विधानसभा: सबसे अधिक अरियरी तो सबसे कम सदर प्रखंड में पड़े वोट अरियरी के पंधर गांव के मिडिल स्कूल के बूथ पर महज 17 वोट डाले गये चेवाड़ा के कुल 70 बूथों पर 45, 536 मतदाताओं ने डाले वोट शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा विधानसभा में इस बार सबसे अधिक वोट अरियरी प्रखंड में पड़े हैं। जबकि, सबसे कम वोट सदर प्रखंड के बूथों पर डाले गये। अरियरी के कुल सौ बूथों पर 53,565 वोट डाले गये हैं। वहीं, अरियरी के ही पन्धर गांव के उत्क्रमित मिडिल स्कूल के बूथ पर मात्र 17 वोट डाले गये। जबकि, इस बूथ पर वोटरों की 267 है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिकार किया था। जबकि, चेवाड़ा के हंसापुर गांव में भी वोट का बहिष्कार करने का मन वोटरों ने बनाया था। परंतु, प्रशासनिक पहल पर यहां के बूथ पर 50 फीसदी से अधिक वोट ड...