बिहारशरीफ, अप्रैल 10 -- शेखपुरा में राज्यस्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट की शुरुआत फोटो 10मनोज03 - शेखपुरा के आरडी कॉलेज मैदान पर राज्यस्तरीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते विधायक विजय सम्राट । शेखपुरा, निज संवाददाता। शहर के आरडी कॉलेज मैदान पर गुरुवार से राज्यस्तरीय श्यामा देवी मेमोरियल महिला फुटबाल टूर्नामेंट शुरू हुआ। खेल का शुभांरभ विधायक विजय सम्राट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं कबूतर व गुब्बारा उड़ाकर किया। उद्घाटन मैच आरा (भोजपुर) बनाम छपरा के बीच खेला गया। खेल के 20वें मिनट में आरा की एलिजा पीहू ने एक गोल दाग कर टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि, बीच में तेज आधी बारिश आ जाने के कारण खेल को स्थगित करना पडा। टूर्नामेंट के सचिव संजय गोप, अध्यक्ष गंगा कुमार एवं संयोजक मदन लाल ने बताया कि कल पुनः दोनों टीमों के बीच मैच खेला जायेगा...