बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- शेखपुरा में मेडिकल कॉलेज खोलने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर मुख्यमंत्री की इस सौगात से जिले के लोगों में दिख रही खुशी कॉलेज के भवन बनाने के लिए जगह की तलाश शुरू शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीएम नीतीश कुमार द्वारा 15 अगस्त को शेखपुरा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की थी। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसपर मुहर लगा दी गयी है। इसी के साथ शेखपुरा में मेडिकल कॉलेज खोलने का रास्ता साल हो गया। इससे जिले के लोगों में काफी खुशी है। अब जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जगह की तालाश शुरू कर दी है। हाल के दिनों में पचना में नौ एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित की गयी है। मटोखर दह में भी पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है। जदयू के जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सोनी ने जिला के लिए सबसे बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने...