बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- शेखपुरा में भी जल्द खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय, भेजा गया प्रस्ताव सूचना भवन के पास कैंप लगाकर आवेदनों का किया जा रहा सत्यापन पासपोर्ट क्षेत्रीय अधिकारी ने कैंप में कई लोगों को उपलब्ध कराये पासपोर्ट फोटो 16 शेखपुरा 01 - कलेक्ट्रेट के सूचना भवन के पास मंगलवार लगाये गये कैंप में आवेदक को पासपोर्ट देतीं क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जल्द ही शेखपुरा मे भी पासपोर्ट कार्यालय खुल जाएगा। पासपोर्ट कार्यालय खोलने का प्रस्ताव भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेज दिया गया है। ये बातें क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी ने मंगलवार को शेखपुरा में कहीं। तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप की शुरुआत करने शेखपुरा पहुंची क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि आम लोगों को सुलभ तरीके से पासप...