बिहारशरीफ, अगस्त 26 -- शेखपुरा में बिछेगा उद्योगों का जाल, रोजगार के मिलेंगे अवसर हंसापुर और अस्थावां में होगा 250 एकड़ जमीन का अधिग्रहण सरकार ने जमीन अधिग्रहण के लिए दिया 42.16 करोड़ शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता शेखपुरा जिला उद्योगों का हब बनेगा। सरकार उद्योग लगाने वाले पूंजीपतियों को रियात दर पर जमीन और मजदूर उपलब्ध करायेगी। उद्योग लगाने के लिए बिहार सरकार जमीन अधिग्रहण करेगी। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में सरकार ने चेवाड़ा के हंसापुर और अस्थावां में जमीन अधिग्रहण के लिए 42 करोड़ 16 लाख रुपया जिला को जारी कर दिया है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार को उद्योग लगाने के लिए पहले ही हंसापुर और अस्थावां मौजा का प्रस्ताव जिला से भेजा गया था, जिसे सरकार ने मंजूर करते हुए जमीन अधिग्रहण के लिए राशि जारी कर दी है। चेवाड़ा ...