बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- शेखपुरा में खुला आदित्य विजन का नया शोरूम शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सदर अस्पताल के पास दल्लू चौक पर आदित्य विजन के नये शोरूम का शुभारंभ किया गया। निदेशक निशांत प्रभाकर ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखा गया है। यह 178वां शोरूम है। यहां ब्याज मुक्त फाइनेंस की व्यवस्था है। 36 मासिक किश्तों में सिर्फ मूल राशि का ही भुगतान करना है। इसके अलावा पेपरलेस फाइनेंस, जीरो डाउन पेमेंट, त्वरित डिलीवरी, एक्सचेंज ऑफर, 7500 रुपये तक का कैशबैक, 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट, विशेष छूट और आफर्स की भी सुविधा है। ग्राहकों की मदद के लिए कस्टमर हेल्पलाइन उपलब्ध है। इसके अलावा वार्षिक बाय एंड विन योजना के तहत इस वर्ष 18 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिये जा रहे हैं। आदित्य विजन इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल सेक्टर में ग्राहकों के लि...