कटिहार, नवम्बर 30 -- सालमारी, एक संवाददाता। बलिया बेलोन क्षेत्र में जामीया ताजुस शरीया लील बनात शेखपुरा रेजा नगर में शनिवार को उर्स आला हजरत एवं जश्न रदा फात्मा ज़ोहरा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। मौके पर अकीदतमंदों की अत्यधिक भीड़ जुटी। कमेटी की ओर से बिजली पानी पंडाल की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही जामीया की अनीसा फातमी , सीमी फातमी , कारीया फातमी, फरहाना फातमी, अगस्ता फात्मा, सलमा फात्मा, हेली फात्मा, नजराना फात्मा, साजीया नाज, यास्मीन फात्मा, शफीया खारुन, सफीना फात्मा, शगुफी फात्मा के आलीमा एवं हाफिजा बनने पर जश्न दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। वहीं उर्स आला हजरत के याद में कुल शरीफ, कुरआन खानी, महफ़िले शमा, हल्का जिक्र, फातेहा खानी का आयोजन हुआ। अकीदतमंदों के बीच लंगर का वितरण किया गया। रात में मौलाना तौसीफ रेजा, मुफ्ती अशरफ जीलानी अजहर...