बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- शेखपुरा में आरएमपी का अपहरण, कार हुई बंद तो छोड़कर भागे बदमाश अपहरणकर्ताओं ने आरएमपी के साथ की मारपीट, सदर अस्पताल में भर्ती शेखपुरा-आढ़ा रोड में अरियरी मिडिल स्कूल के पास से किया था अपहरण एसपी ने कहा, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी फोटो 03 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल में इलाजरत बदमाशों की पिटाई से घायल ग्रामीण चिकित्सक मनोज रजक। 03 शेखपुरा 02 - अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई झारखंड नंबर प्लेट की कार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा-आढ़ा मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह करीब आठ बजे बड़ी वारदात होते-होते बच गयी। कार पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने अरियरी मिडिल स्कूल के पास से बाइक सवार महुली थाना क्षेत्र के गोहदा गांव निवासी आरएमपी (रूलर मेडिकल प्रैक्टिशनर) मनोज रजक का अपहरण कर लिया। उन्हें कार में बैठाकर ...