बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- शेखपुरा-बरबीघा : नामांकन के पहले दिन नहीं खुला नामांकन का खाता शेखपुरा विधानसभा से दो उम्मीदवारों ने कटाया नामांकन रसीद प्रत्याशियों के आने के इंतजार में दिनभर पर बैठे रहे अधिकारी फोटो 10 शेखपुरा 04 - अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों के बनाये गये प्रतीक्षालय में आराम करते सुरक्षाकर्मी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को जिले के किसी भी विधानसभा से एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी 11 बजे से लेकर तीन बजे तक अपने-अपने कार्यालय में जमे रहे। लेकिन, निर्धारित समय खत्म होने तक एक भी प्रत्याशी नामांकन कराने नहीं पहुंचे। शेखपुरा विधानसभा से दो उम्मीदवारों ने नामांकन रसीद जरूर कटाया है। शेखपुरा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी रोहित कर्दम ने बताया कि पहल...