बिहारशरीफ, मई 18 -- शेखपुरा पुलिस ने 72 घंटे में किया लूटकांड का उद्भेदन लूटपाट में शामिल दो बदमाशों को दबोचा, लूटे गये मोबाइल व रुपए बरामद 14 मई की रात सिरारी थाना क्षेत्र के सोमा पुल के पास हुई थी घटना फोटो 18 शेखपुरा 04 - आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। राहगीरों से लूटपाट के एक मामले का पुलिस ने घटना होने के 72 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने लूटे गये दो मोबाइल और नकद डेढ़ हजार रुपए बरामद किया है। साथ ही दो लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़े गये लुटेरे लखीसराय जिले के अम्हरा थाना क्षेत्र के मोरमा गांव निवासी भासो राम और सजय राम है। एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि 14 मई की रात 10.30 बजे लखीसराय के कछियाना गांव का विक्रम कुमार अप...