बिहारशरीफ, जून 13 -- शेखपुरा पुलिस तकनीकी ज्ञान हासिल कर बनेगी हाईटेक वैज्ञानिक जांच व डिजीटल साक्ष्य जुटाने के लिए शुरू हुआ प्रशिक्षण 3 दिनों तक जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को मिलेगी ट्रेनिंग फोटो: शेखपुरा01-शेखपुरा में शुक्रवार को एक होटल में प्रशिक्षण प्राप्त करते पुलिस अधिकारी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अपराधी अब नयी तकनीकों का इस्तेमाल कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। साइबर क्राइम के मामलों में काफी वृद्धि हो रही है। इससे निपटने के लिए शेखपुरा पुलिस अब तकनीकी ज्ञान हासिल कर हाईटेक बन रही है। वैज्ञानिक जांच व डिजीटल साक्ष्य जुटाने के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को शहर के एक निजी होटल में शुरू किया गया। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन ...