नवादा, मई 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा-नई दिल्ली समर स्पेशल सुपर फास्ट एक्सप्रेस को नवादा स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाई और विधिवत तरीके से ट्रेन को लोकार्पित किया। नवादा रेलवे स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों ने स्पेशल ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया। सप्ताह में दो दिन परिचालित होने वाली समर स्पेशल ट्रेन आगामी 11 जुलाई तक ट्रायल में रहेगी। टिकट कटने की समीक्षा के बाद परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो इसे विस्तारित किया जा सकता है। फिलहाल यह ट्रेन महज 21 बार अप-डाउन करेगी। भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर के प्रयास से नवादा लोकसभा क्षेत्र से सीधे नई दिल्ली के लिए परिचालित शेखपुरा-नई दिल्ली समर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का ठहराव शेखपुरा, वारिसलीगंज, नवादा और तिलैया में दिया गया है। यह ट्रेन नई दिल्ली से शेखपुरा के लिए स...