बिहारशरीफ, मई 13 -- शेखपुरा-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन से रेलवे का भर रहा खजाना थर्ड एसपी में वेटिंग लिस्ट, मुश्किल से मिल पा रहा टिकट स्लीपर के साथ जेनरल बोगियां भी यात्रियों से लबालब शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीते छह मई को शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए शुरू समर स्पेशल ट्रेन सेवा से रेलवे का खजाना भर रहा है। ट्रेन में लगी थर्ड एसी की एक बोगी में लोगों को टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। वहीं, स्लीपर की सात बोगियां भी हाउसफुल चल रही हैं। इतना ही साधारण 10 कोच भी यात्रियों से लबालब भरकर नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन पहुंच रही है। स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास ने बताया कि साधारण कोच का टिकट प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख रुपये का कट रहा है। वहीं, थर्ड एसी का टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो स्लीपर बोगी के टिकट भी दनादन बिक रहे हैं। शेखपुरा स्टेशन पर कई ट्रे...