बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- शेखपुरा डीएम और डीईओ पटना में हुए सम्मानित शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित मेधा सम्मान दिवस कार्यक्रम में शेखपुरा जिले को विशेष सम्मान मिला। इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण संचालन में उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन और जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. तनवीर आलम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दोनों अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिले में मैट्रिक और इंटर परीक्षा बिना किसी गड़बड़ी, नकल या अवांछित घटना के शांतिपूर्वक संपन्न हुई थी। इसी उत्कृष्ट व्यवस्था को देखते हुए राज्य सरकार ने बिहार के 10 जिलों के डीएम एवं शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया। सम्म...