बिहारशरीफ, मई 28 -- शेखपुरा डीईओ पर जुर्माना, एक दिन का कटेगा वेतन लोक शिकायत के मामले की सुनवाई में उपस्थित नहीं होने पर कार्रवाई शेखपुरा, निज संवाददाता। लोक शिकायत के एक मामले की सुनवाई के दौरान कई बार अनुपस्थित रहने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी पर अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) -सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से जुर्माना लगाया है। जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी ने बताया कि लोक प्राधिकार जिला शिक्षा पदाधिकारी से संबंधित परिवाद 'संजय रविदास बनाम डीईओ के मामलों की सुनवाई के लिए निर्धारित कई तिथियों में डीईओ उपस्थित नहीं हुए। इसके कारण वाद का निवारण नहीं हो सका । इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के एक दिन की वेतन कटौती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...