बिहारशरीफ, अक्टूबर 18 -- शेखपुरा के 10 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द तो बरबीघा में सभी नामांकन वैध 20 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि, उसके बाद मिलेगा चुनाव चिह्न शेखपुरा में 19 तो बरबीघा में 10 प्रत्याशियों ने कराया था नामांकन फोटो 18 शेखपुरा 01 - कलेक्ट्रेट में शनिवार को बरबीघा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी उम्मीदवारों की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच करते हुए। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को की गयी। शेखपुरा विधानसभा से कुल 19 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। जांच में दस निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिये गये। जबकि, बरबीघा विधानसभा से कुल 10 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था, जांच में सभी के नामांकन सही पाये गये हैं। डीपीआरओ आर्य गौतम ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद शेखपुरा विधानसभ...