बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- शेखपुरा के युवक की पश्चिम बंगाल में ट्रेन से कटकर मौत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बुधौली चौक निवासी राजकुमार मल्लिक की पश्चिम बंगाल के सफिया स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। हादसा दो दिन पहले हुआ था। गुरुवार की देर शाम को शव आने के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो - रोकर हाल बेहाल था। बताया जाता है कि मृतक हैदराबाद से ट्रेन पर सवार होकर वापस आ रहा था। तभी, सफिया स्टेशन के समीप युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और कटकर उसकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...