बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- शेखपुरा के पहाड़ी क्षेत्र में शूटिंग रेंज खोलने का होगा प्रयास: सांसद गौरव यात्रा में हीरो एशिया कप की ट्रॉफी पहुंची शहर तो हुआ भव्य स्वागत फोटो 26 शेखपुरा 02 - टाउन हॉल में हीरो एशिया कप की ट्रॉफी के साथ सांसद शंभुशरण पटेल, डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजगीर में होने वाली हीरो एशिया कप ट्रॉफी गौरव यात्रा मंगलवार को शेखपुरा पहुंचा। शहर के टाउन हांल में ट्रॉफी का भव्य स्वागत भाजपा के राज्य सभा सांसद शंभुशरण पटेल, डीएम आरिफ अहसन सहित प्रशासनिक अधिकारियों व स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। गौरव यात्रा समारोह की शुरुआत सांसद व अधिकारियों ने दीप जलाकर किया। सांसद ने कहा कि बिहार जैसे राज्य में इंटरनेशलन गेम का आयोजन बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि शेखपुरा के एक पहाड़ी एरिया है और यहां शूटिंग रेंज ख...