बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- शेखपुरा के निवेश कश्यप की लिखी पुस्तक की देशभर में सराहना दो सहयोगियों के साथ लिखी है तीन सौ पन्नों की पुस्तक शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के बरबीघा प्रखंड के काशाी बिगहा निवासी निवेश कश्यप की लिखी पुस्तक भारतीय न्याय संहिता 2023 की पूरे देश में सराहना की जा रही है। पुस्तक अंग्रेजी में लिखी गई है जो तीन सौ पन्नों की है। पुस्तक में भारत सरकार द्वारा 2023 में कानून में किये गये बदलाव के सेक्शन एक से लेकर अन्य जानकारियां दी गयी हैं। पुस्तक वकीलों के साथ तैयारी करने वाले छात्रों के लिए काफी लाभकारी है। निवेश कश्यप ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई पूरी कर अब लीगल कंटेनशी का काम करते है। उन्होंने अपने दो सहयोगियों वरुण कुमार और अंजली कुमारी के साथ मिलकर पुस्तक लिखी है। निवेश ने बताया कि ऑनलाइन इस पुस्तक की...