बिहारशरीफ, अक्टूबर 21 -- हरनौत थाना क्षेत्र के छतियाना चेकपोस्ट पर की गयी कार्रवाई 55 हजार रुपये नकद व 5-5 लाख के 37 ब्लैंक चेक बरामद फोटो : हरनौत नोट-हरनौत के छतियाना चेकपोस्ट पर मंगलवार को प्रत्याशी से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी। हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के छतियाना चेकपोस्ट के पास मंगलवार को शेखपुरा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार रुपये के साथ पकड़े गये हैं। उनके पास से 55 हजार रुपये नकद व पांच-पांच लाख रुपये के 37 ब्लैंक चेक बरामद किये गये हैं। इनका मूल्य एक करोड़ 85 लाख रुपये है। आयकर विभाग को सूचना देकर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है। बरामद चेक पर दीपक कुमार शर्मा के हस्ताक्षर हैं। हालांकि, भुगतान पाने वाले का नाम या अकाउंट नंबर आदि कुछ भी अंकित नहीं है। यह राशि पटना से बेलछी की ओर ले जायी जा रही थी। थानाध्यक्ष अमरद...