बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- शेखपुरा की हवा भी हुई जहरीली, एक्यूआई 123 के पार सुबह में छाया रहता है काला धुंआ, सांस लेने में होती है परेशानी प्रदूषित हवा के कारण जिले में बढ़ रहे खांसी के मरीज फोटो 22 शेखपुरा 01 - करकी गांव के खेत में जली हुई पराली। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पराली जलाने से और कोयले के धुएं से शेखपुरा की आवो हवा भी जहरीली हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार शेखपुरा का एक्यूआई (एयर इंडेक्श क्वालिटी) 123 के पार है। हवा में 50 तक एक्यूआई को अच्छा माना गया है। 50 से 100 तक को मध्यम और 100 से 150 को खतरनाक स्तर की श्रेणी में शामिल किया गया है। हवा जहरीली हो जाने के कारण जिला में खांसी के मरीजों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हो रही है। शहर में तिलकुट की कई अस्थाई दुकानें खुल गई हैं। इन दुकानों में अहले सुबह बड़े चूल्हे पर कोयला जला दि...