बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- शेखपुरा की विवाहिता ने लखीसराय में की आत्महत्या घरेलू कलह में जान देने की चर्चा, जांच में जुटी पुलिस लखीसराय के कवईया थाना के पचना बाइपास रोड में घटना शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बंगाली पर मोहला निवासी एक विवाहिता ने लखीसराय स्थित अपनी ससुराल में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मायके वालों में कोहराम मच गया। परिजन विवाहिता के ससुराल रवाना हो गये हैं। घटना लखीसराय के कवईया थाना क्षेत्र के पचना बाइपास रोड स्थित मोहल्ले में घटित हुई है। बताया जाता है कि विवाहिता का शव फंदे से झूलता हुआ मिला है। मृतका की पहचान स्व. लल्लू यादव की पुत्री प्रियंका देवी के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि प्रियंका की शादी 2015 में लखीसराय जिले के संजीत कुमार यादव से हुई थी। शादी के कुछ वर्षों तक सब ...