सहारनपुर, दिसम्बर 28 -- सहारनपुर। कुरुक्षेत्र में अंगीठी जलाने के दौरान रात में दम घुटने से ठेकेदार समेत पांच मजदूरों की मौत के बाद सांसद और विधायक पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए शेखपुरा कदीम पहुंचे। कई दिनों से लगातार जनप्रतिनिधि पहुंचकर अपना प्रकट कर रहे है। शनिवार की रात नगीना सासंद एवं आसपा प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शेखपुरा कदीम पहुंचकर मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात की और अपना दुख प्रकट किया। परिवारों को ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया किया पार्टी उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी हुई है। वहीं, पिछले दिनों सांसद इमरान मसूद और एमएलसी शाहनवाज खान भी गांव में पहुंचे थे उन्होंने मृतक परिवारों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सरकार से परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही थी। इस संबंध में एमएलसी शाहनवाज ने मुख्यमंत्री योगी के नाम ए...