पटना, जनवरी 21 -- खान एवं भूतत्व विभाग ने पांच पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत वैशाली और शेखपुरा में नए जिला खनिज विकास पदाधिकारी की तैनाती हुई है। वहीं, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विभागीय अधिसूचना के मुताबिक, शेखपुरा जिला खनन कार्यालय के सहायक निदेशक राजेश कुमार कुशवाहा विभाग के अन्वेषण निदेशालय में सहायक निदेशक बने हैं। मुजफ्फरपुर अंचल कार्यालय की खनिज विकास पदाधिकारी बीना कुमारी को वैशाली, जबकि मुख्यालय में तैनात सचिन प्रकाश को शेखपुरा का खनिज विकास पदाधिकारी बनाया गया है। मुजफ्फरपुर अंचल कार्यालय के उप निदेशक मो. अखलाक हुसैन को मुजफ्फरपुर और बांका के खनिज विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार को भागलपुर के खनिज विकास पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...