बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- शेखपुरा और बरबीघा में चुनाव कराने के लिए लगेंगे 2862 कर्मी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 1156 वाहनों की पड़ेगी जरूरत पड़ोस के जिलों से कर्मियों व वाहनों की कमी की जाएगी पूरी पूरा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मांगी 40 कपंनी फोर्स, अबतक मिली 4 कंपनयां फोटो 06 शेखपुरा 04 - कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के दोनों विधानसभा (शेखपुरा और बरबीघा) में पहले चरण में छह नवंबर को मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद सोमवार की शाम को डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तैयारियों की पूरी जानकारी दी। डीएम ने बताया कि शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा में चुन...