कटिहार, अक्टूबर 13 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलोन क्षेत्र के शेखपुरा गांव में प्रसिद्ध शुफी, पीर ए तरीकत, हज़रत शमसुल ओलामा का 24 वां सालाना उर्स शनिवार के शाम में शुरू हो कर रविवार के शाम में लंगर का वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। उर्स कमेटी के अब्दुल बारिक, अब्दुल मन्नान, जुनेद अशरफी ने कहा की इस मौके सैकडों अकीदतमंद मजार शरीफ में हाजिर हो कर फैज प्राप्त किये। उर्स के मौके पर कुल शरीफ, फातेहा खानी, चादर पोसी के साथ साथ अकीदतमंदों के बीच लंगर का वितरण किया गया। कमेटी सदस्यों ने बताया की पीर साहब के मानने वाले दुर दराज तक फैले हैं। यहां जो भी सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं। उस की मुराद पूरी होती है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी उर्स के मौके पर चादर पोसी, कुल शरीफ, फातेहा खानी का आयोजन हुआ। दोपहर में अकीदतमंदों के बीच लंगर का वितरण किया ग...