सहारनपुर, नवम्बर 13 -- देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव में चार नवंबर को अमजद की हत्या के मामले में एसएसपी ने जांच तेज करने के लिए पांच सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर दी है। इस मामले में पहले ही तीन आरोपी जेल जा चुके है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया था कि अमजद का अपहरण कर रंगदारी नहीं मिलने पर उसकी हत्या की गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को अरसद पुत्र दिलशाद निवासी रामपुर मनिहारान, फरमान पुत्र यासीन और उसकी पत्नी रुकसार निवासी मौहल्ला दरवारा शेखपुरा कदीम जेस भेज चुकी है। इन पर अपहरण, धमकी और हत्या में शामिल होने का आरोप है। अभी तक मृतक अमजद का शव बरामद नहीं हुआ है, लेकिन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन पुलिस पर लापरवाही बरतने और कार्यशैली से खुश ना होने को लेकर डीआईज...