बिहारशरीफ, अक्टूबर 14 -- शेखपुरा : 5वें दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी में कराया नामांकन बरबीघा विधानसभा से अबतक नहीं खुला है नामांकान खाता शेखपुरा विधानसभा से 12 तो बरबीघा से 6 लोगों ने कटायी नाजिर रसीद शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन शेखपुरा विधानसभा से जमालपुर निवासी रंजीत कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। निर्वाची पदाधिकारी रोहित कर्दम ने बताया कि शेखपुरा विधानसभा से अबतक दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। जबकि, बरबीघा विधानसभा से अबतक एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। शेखपुरा विधानसभा से अबतक 12 लोगों ने नामांकन रसीद कटायी है। शहर के वार्ड पार्षद सुनील कुमार द्वारा भी नामांकन पत्र खरीदा गया है। जबकि, बरबीघा से अबतक छह लोगों ने नामांकन रसीद कटायी है। मंगलवार को ...