बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- शेखपुरा : साइड नहीं देने पर टेंपो चालक के ऊपर टूटा मेहुंस थानाध्यक्ष का कहर थाने पर ले जाकर चालक को बेरहमी से पीटा, थूक भी चटवाई एसपी ने थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड, कहा, होगी विभागीय कार्रवाई शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बुलेट बाइक से जा रहे जिले के मेंहुस थानाध्यक्ष को साइड नहीं देना एक टेंपो चालक को महंगा पड़ गया। गुस्से में लाल हुए थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक को पकड़ लिया और थाना लाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो थूक चटवाकर माफी भी मंगवाई गई। पीड़ित की पहचान मेंहुस गांव निवासी अजय मिश्रा के 26 वर्षीय पुत्र प्रदुम्न कुमार के रूप में की गयी है। पीड़ित का कहना है कि वह सोमवार के संध्या 7:30 बजे के आसपास चौक पर सवारी उतार कर वापस घर जा रहा था। पीछे से थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर सादे ड्रेस में बुल...