बिहारशरीफ, मार्च 12 -- शेखपुरा : वार्ड नंबर 4 की पार्षद उमा देवी का निर्वाचन रद्द 3 बच्चे रहने के बाद भी नामांकन पत्र में 2 बच्चों का किया गया था जिक्र शिकायत के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग ने शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर चार से निर्वाचित पार्षद उमा देवी उर्फ उमा कुमारी के निर्वाचन को अवैध करार देते हुए उसे रद्द कर दिया है। अब वार्ड नंबर चार के लिए उप चुनाव कराया जाएगा। यह आदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने उमा के खिलाफ याचिका दायर करने वाली पिंकी कुमारी के वाद की सुनवाई पूरी करते हुए मंगलवार को पारित किया है। कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद बुधवार को नगर परिषद द्वारा उमा देवी को इसकी लिखित सूचना भी हस्तगत करा दिया गया है। याचिकाकर्...