बिहारशरीफ, मई 10 -- लोक अदालत शेखपुरा : बैंकों से जुड़े 281 मामलों का निष्पादन, 2 करोड़ की रिकवरी फोटो 10मनोज01- शेखपुरा में लोक अदालत की शुरुआत करते एडीजे आरके रजक व अन्य। शेखपुरा, निज संवाददाता। सिविल कोर्ट, शेखपुरा के प्रांगण में शनिवार को लगायी गयी राष्ट्रीय लोक अदालत में 360 मामलों का निपटारा किया गया। न्यायालय के एडीजे राकेश कुमार रजक ने लोक अदालत की विधिवत शुरुआत की। प्राधिकार के सचिव सुशील कुमार ने बताया कि डिस्पोजल रिपोर्ट कोर्ट में लंबित कुल 79 मामले का निपटारा किया गया। वहीं, बैंक के कुल 281 मामलों का निष्पादन किया गया।, जिसमें 2,09,31,000 रुपए की रिकवरी की गयी। एसबीआई के सबसे 98 , ग्रामीण बैंक के 67 , यूको बैंक के 56 , पंजाब नैशनल बैंक के 27 मामलों का निपटारा किया गया। वहीं, बैंकों से संबंधित सर्टिफिकेट केस के कुल 104 मामलों क...