बिहारशरीफ, नवम्बर 6 -- शेखपुरा : पिछली बार 55.47 तो इसबार 58 फीसदी हुआ मतदान शेखपुरा विधानसभा में 62.24 तो बरबीघा में 53.32 फीसद पड़े वोट जिले के किसी भी इलाके से मतदान के दौरान विवाद की सूचना नहीं पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ लोगों ने भयमुक्त होकर किया मतदान फोटो 06 शेखपुरा 09 - शेखपुरा के तरछा मिडिल स्कूल के बूथ पर वोटरों की लगी लंबी कतार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच जिले के दोनों विधानसभा में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। जिले में 58 फीसदी के करीब वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। शेखपुरा विधानसभा में 62.24 फीसदी तो बरबीघा में 53.32 फीसदी वोटरों ने वोट डाले। इसी के साथ शेखपुरा और बरबीघा के नौ - नौ यानी 18 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गये। पिछले विधानसभा में जिले म...