बिहारशरीफ, अक्टूबर 17 -- शेखपुरा : नामाकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में उम्मीदवारों का लगा तांता बरबीघा से कांग्रेस के त्रिशूलधारी सिंह तो निवर्तमान विधायक ने निर्दलीय किया नामांकन शेखपुरा से जदयू के रंधीर कुमार सोनी तो बरबीघा से जदयू के डॉ पुष्पंजय ने भरा पर्चा बरबीघा से जनसुराज के मुकेश कुमार तो शेखपुरा से राजेश कुमार ने कराया नामांकन समर्थकों की भीड़ के कारण शहर में दिनभर बनी रही जाम की स्थिति फोटो शेखपुरा त्रिशुलधार - नामांकन कराने आये कांग्रेस के प्रत्याशी त्रिशुलधारी सिंह। शेखपुरा सुदर्शन : नामांकन कराने समर्थकों के आये निवर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार। शेखपुरा रंधीर - नामांकन के बाद समर्थकों के साथ शेखपुरा से जदयू प्रत्याशी रंधीर कुमार सोनी। शेखपुरा मुकेश - नामांकन के बाद समर्थकों के साथ बरबीघा से जनसुराज के उम्मीदवार मुकेश कुमार। शेखप...