बिहारशरीफ, नवम्बर 6 -- डीएम व एसपी ने शेखपुरा के आदर्श बूथ पर लाइन लग डाले वोट कहा, लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं को वोट डालना चाहिए फोटो 06 शेखपुरा 01 - शेखपुरा विधानसभा के आदर्श बूथ नंबर 64 पर वोट देने के लिए कतार में लगे डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आम मतदाताओं की तरह कतार में लगकर डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। शेखपुरा विधान सभा के आदर्श बूथ नम्बर 64 पर सुबह में दोनों अधिकारी पहुंचे तो पीठासीन पदाधिकारी ने उनकी आगवानी की और वीआईपी ट्रीटमेंट देने का प्रयास किया। परंतु, डीएम व एसपी ने इससे इंकार करते हुए वोटरों के पीछे जाकर लाइन में खड़े हो गए। अपनी बारी आने पर पर्ची और पहचान पत्र दिखाया और फिर ईवीएम मशीन का बटन दबाकर वोट डाले। इससे पहले ब...