बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- शेखपुरा : छापेमारी कर लौट रही सिरारी थाने की पुलिस पर फायरिंग बदमाशों ने बंधक बनाकर दारोगा व दो सिपाहियों को जमकर पीटा देर रात को पुलिस ने कैथवां गांव की घेराबंदी कर एक आरोपी को दबोचा चार नामजद सहित दर्जनभर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज फोटो 26 शेखपुरा 02- पुलिस पर हमला करने वाला पकड़ा गया आरोपी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के पुलिस महकमे में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब छापेमारी कर वापस लौट रही सिरारी थाने की पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इतना ही नहीं पुलिस टीम को बंधक बनाकर दारोगा शिवशंकर कुमार और सिपाही मुकेश कुमार व कंचन कुमार की लाठी-डंडे पीटकर घायल कर दिया है। बाद में अन्य थानों की पुलिस की मदद से देर रात में कैथवां गांव की घेराबंदी कर पुलिस पर हमला करने वाले एक आरोपी प्रिंस उर्फ अविनाश उर्फ ...