बिहारशरीफ, नवम्बर 6 -- शेखपुरा : चढ़ते गये दिन, बढ़ती गयी बूथों पर वोटरों की कतारें कोई लाठी के सहारे तो कोई व्हील चेयर पर बैठ पहुंचे वोट देने शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा जिले के दोनों विधानसभा (शेखपुरा और बरबीघा) के कुल 582 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कहीं से किसी प्रकार के विवाद व अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की गयी। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम छह बजे तक जिले में औसत करीब 58 फीसदी मतदान हुआ। इसी के साथ 18 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गये। सुबह से ही बूथों पर वोटरों की कतारें दिखी। दिन चढ़ने के साथ कतारें भी लम्बी होती गयीं। शाम सात बजे कलेक्ट्रेट में डीएम आरिफ अहसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 8 वीवी पैट तथा 10 कंट्रोल यूनिट में तकनीकी खराबी आयी ...