बिहारशरीफ, नवम्बर 6 -- कई माननीय ने भी मताधिकार का किया प्रयोग फोटो 06 शेखपुरा 07 - चेवाड़ा में वोट डालने का निशान दिखाते सांसद शम्भु शरण पटेल। 06 शेखपुरा 08 - बरबीघा के हथियावां में वोट देने का निशान दिखाते बरबीघा के निवर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार 6मनोज01- शेखपुरा के इंदाय बूथ नंबर 90 पर वोट देने के बाद स्याही का निशान दिखाते निवर्तमान विधायक विजय सम्राट और उनकी पत्नी रश्मि। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में कई माननीय ने भी वोट डाले और लोगों से वोट देने की अपील की। चेवाड़ा के छठियारा गांव के बूथ पर भाजपा के राज्यसभा सांसद शम्भु शरण पटेल ने वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि हर चुनाव में वे वोट अवश्य डालते हैं। सभी मतदाताओं को वोट जरूर करना चाहिए। सांसद ने कहा कि बिहार में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही ...