बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- शेखपुरा चुनाव 01 शेखपुरा: हार देख कई प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता काउंटिंग छोड़ निकले सुबह 6 बजे से मतगणना केंद्र में आने लगे थे मतगणना अभिकर्ता सघन जांच के बाद मतगणना केंद्र में जाने की दी गयी अनुमति फोटो 14 शेखपुरा 01 - शहर के जवाहर नवोदय स्कूल के मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए कतार में खड़े मतगणना अभिकर्ता। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के दोनों विधानसभा (शेखपुरा व बरबीघा) की मतगणना शुरू होने से पहले सभी प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता सुबह छह बजे से शहर के जवाहर नवोदय स्कूल में बनाये गये काउंटिंग हॉल में प्रवेश करने लगे। भीड़ बढ़ने पर सुरक्षाकर्मियों ने प्रवेश द्वार पर कतार लगायी और बारी-बारी से अभिकर्ताओं की सघन जांच करने के बाद ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करने दिया। शुरू में तो सभी प्रत्याशियों के मतग...