बिहारशरीफ, नवम्बर 6 -- वोट डालने के लिए युवा वोटरों में दिखा उत्साह कहा, रोजगार और विकास के लिए किया मतदान फोटो 06 शेखपुरा 02 - बरबीघा के हथियावा गांव के बूथ पर वोट डालने आयीं दो सहेलियां। 06 शेखपुरा 03 - बेंगलुरु से पहली दफा वोट डालने हथियावा गांव आयीं संजना भारती । शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली दफा वोटर बने युवा वोटरों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। बरबीघा विधानसभा के हथियावा गांव के बूथ पर पहली दफा वोट डालने आयी 11वीं कक्षा की छात्रा प्रियंका ने बताया कि गांव में ही उच्च शिक्षा की व्यवस्था हो और बेरोजगारी दूर हो, यही सोच के आधार पर वोट डालने आयी हैं। छात्रा ने कहा कि पहली दफा वोट डालने आयी है। इसलिए रोमांचित भी हैं। बेंगलुरु से वोट डालने हथियावा गांव पहुंची इंजीनियर संजन...