बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- शेखपुरा: पिछले 24 घंटे से हो बारिश, धान की फसल गिरी फसल के सड़ने की आशंका से चिंता में पड़े हैं किसान जिले में औसतन 4.1 एमएम दर्ज की गयी बारिश फोटो 31 शेखपुरा 01 - शहर के बाइपास रोड के किनारे खेत में गिरी धान की फसलो शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोंथा तूफान ने शेखपुरा में खूब कहर बरपाया है। पिछले 24 घन्टे से हो रही झमाझम बारिश ने किसान तबाह हो गये हैं। बारिश और तेज हवा के कारण धान की तैयार फसल खेतों में गिर गयी है। यदि बारिश का शोर यूं ही जारी रहता है तो गिरी फसल के सड़ने का खतरा बढ़ जाएगा। जिले में गुरुवार की शाम को झमाझम बारिश हुई तो शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में घना बादल छाया रहा और रुक रुककर बारिश होती रही। घाटकुसुम्भा के टाल क्षेत्र में रबी फसल की बुवाई पर ग्रहण लग गया है। जिन खेतों में मसूर के बीज बोये गये...