गोपालगंज, नवम्बर 17 -- - - मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को लिया कब्जे में, हो रही छानबीन - बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मामले की जा रही जांच गोपालगंज/मांझागढ़। हमारे प्रतिनिधि स्थानीय थाने के शेखपरसा गांव में सोमवार की दोपहर वेल्डिंग करने के दौरान एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक इसी गांव के अशर्फी प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार था। घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत युवक शेखपरसा गांव के एक घर में वेल्डिंग मशीन चला रहा था। इस दौरान किसी कारण से वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने करंट से झुलसे युवक को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां के डॉक्टरों ने उसे ...