नोएडा, अप्रैल 12 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर में चल रहे प्रसिद्ध धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन बाराही मेले के दूसरे दिन शेखचिल्ली और रुखसाना एंड पार्टी के कलाकारों ने अपनी हास्य प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को खूब गुदगुदाया। कलाकारों की चुटीली संवाद अदायगी और हास्य से भरपूर अभिनय ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर शुक्रवार को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। विधायक ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया और मंच से जनसमूह को संबोधित किया। विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि बाराही मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक जीवंत उदाहरण है, जो समाज को एकजुट करता है और परंपराओं को जीवित रखने का कार्य करता है। ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं और नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। शिव मं...