नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- गुलाबी साड़ी और शेकी-शेकी गानों पर सोशल मीडिया पर खूब रील्स बनीं। यूट्यूब पर भी इन गानों को खूब हिट मिले। इन गानों को गाने वाले संजू राठौड़ मराठी सिंगर हैं और उन्होंने अब हिंदी श्रोताओं के दिल में भी जगह बना ली है। संजू ने अपनी जिंदगी काफी मुश्किल वक्त भी देखा। उन्होंने बताया कि उनके गाने बहुत वायरल होते थे लेकिन उनको यूट्यूब से पैसे कमाना नहीं आता था। लोग सोचते थे कि वह बहुत कमाई कर रहे हैं लेकिन वह तंगी झेल रहे थे।लोन लेकर बनाते थे म्यूजिक संजू बोले, 'मैं पैसे के पीछे नहीं भागता हूं, मेरी खुशी मेरे परिवार के खुश रहने से है। मैंने उन्हें कम्फर्टेबल जिंदगी, घर और एक गाड़ी दी है, मेरी यही इच्छा थी। अब मुझे और चीजें पानी हैं। मराठी म्यूजिक में और नए रास्ते भी खोलने हैं।' संजू अपनी शुरुआती जिंदगी के बारे में बताते है...