प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रयागराज के शृंग्वेरपुर धाम से अयोध्या धाम तक रामरज यात्रा रवाना हो रही है। बुधवार को चिलबिला के सच्चा बाबा आश्रम में पत्रकार वार्ता में मनोज ब्रम्हचारी, सुभाष ओझा, लोक भारती के संयोजक डीके शर्मा, संयोजक राघवेंद्र सिंह, सागर मिश्र, प्रताप नारायण सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण, 84 कोसी परिक्रमा के महत्व पर लोगों को जागरूक करने के लिए यात्रा कई जनपदों से होकर गुजरेगी। जनपद के जेठवारा स्थित अष्टभुजा धाम, मोहनगंज के देवघाट, बेल्हादेवी धाम, मोक्षदा गोड़े, कोहंड़ौर के देवी मंदिर, रामगंज के सीताकुंड, कूड़वार के नंदीग्राम, सुलतानपुर के भरतकुंड से होते हुए यात्रा गुजरेगी। 12 अक्तूबर को शोभायात्रा के आगमन पर स्वागत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...