प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज। राम वनगमन मार्ग के अंतर्गत शृंग्वेरपुर धाम में गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल का काम तीन महीने और लटक गया है। 1200 मीटर लंबाई के पुल का निर्माण कार्य फरवरी 2026 तक पूरा करने की समय सीमा निर्धारित थी लेकिन बाढ़ की वजह से साढ़े तीन महीना कार्य प्रभावित होने पर पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय मार्ग खंड ने अब इसे मई 2026 तक पूरा करने का नया लक्ष्य रखा है। एक फरवरी 2024 से गंगा पर सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य 809 करोड़ रुपये की लागत से शुरू कराया गया था। अयोध्या से चित्रकूट तक के राम वनगमन मार्ग के तीसरे चरण में प्रतापगढ़ के अवतारपुर से कौशांबी के मूरतगंज के बीच तीस किमी फोर लेन का निर्माण किया जा रहा है। इसी का हिस्सा सिक्स लेन पुल है। पुल पर कुल 40 पिलर का निर्माण किया जा रहा है, इसमें से 35 पिलर का कार्य पूरा हो ...