प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 3 -- कुंडा, संवाददाता। कृपालु धाम मनगढ़ के भक्ति परिषत की अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी सड़क हादसे में जख्मी होने के बाद गोलोकवासी हो गईं थीं। उनका अस्थि विसर्जन बुधवार को विधि विधान के साथ शृंग्वेरपुर गंगा घाट पर किया। अस्थि विसर्जन के लिए सत्संगियों ने गंगा घाट और नावों को फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया था। भतीजों ने अस्थि विसर्जन किया तो गंगा घाट पर मौजूद सत्संगियों ने राधे-राधे के जयकारे संग विदाई दी। कृपालु धाम मनगढ़ के कृपालु भक्ति परिषत की अध्यक्ष, जगद्गुरु कृपालुजी की बड़ी बेटी डॉ.विशाखा त्रिपाठी 24 नवम्बर 2024 को जेवर एयरपोर्ट जाते समय सड़क हादसे में गोलोकवासी हो गईं थी। उसी को लेकर भक्ति परिषत में पांच जुलाई को श्राद्ध और सात जुलाई को तेरहवीं भोज का आयोजन है। इसी कड़ी में बुधवार को डॉ.विशाखा त्रिपाठी के भतीजे राम...