गंगापार, दिसम्बर 7 -- नवाबगंज। श्रृंग्वेरपुर धाम के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। निर्माणधीन निषादराज संग्रहालय इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। 19 करोड़ 57 लाख रुपये से तैयार हो रहा यह अत्याधुनिक प्रोजेक्ट अपनी नाव जैसी संरचना के कारण हर किसी को आकर्षित कर रहा है। संग्रहालय का पूरा ढांचा लगभग 60,000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। निर्माण को तीन महत्वपूर्ण हिस्सों में बांटा गया है, जो मिलकर पूरे परिसर को भव्य रूप देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...