जौनपुर, जनवरी 28 -- जौनपुर, संवाददाता। मां चौकियां जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय शृंगार महोत्सव का समापन शनिवार की रात भजन संध्या कार्यक्रम से हुआ। मां शीतला का दर्शन पूजन करने तथा भजन संध्या का आनंद लेने भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े थे। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव व शीतला चौकियां मंदिर के महंत विवेकानन्द पंडा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अति विशिष्ट भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने मां शीतला का पचरा गाया। भजन संध्या के दौरान प्रयागराज से आये अजय सांवरा ने प्रभु श्रीराम एवं हनुमान जी की झांकी प्रस्तुत की। जिले के देवी गीत गायक विवेक मिश्र वरदान ने माई लाल चुनरी देख के निहाल भइली हो तथा सुपर स्टार गायक समर सिंह ने ललकी चुनरी लेके अइली मोरी माई हो...