गुड़गांव, नवम्बर 16 -- गुरुग्राम। महाराजा शूर सैनी की जयंती पर रविवार को नारनौल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में गुरुग्राम से सैनी समाज के सैकड़ों लोग पहुंचे। सैनी सुधार सेवा समिति के नेतृत्व में लोगों ने समारोह में भाग लिया। समिति के प्रधान विजय सैनी, कृष्ण गोपाल सैनी युवा सैनी समाज विकास समिति, गगन दीप,आदि शामिल रहे। गगन दीप सैनी ने कहा कि सैनी समाज कर्मयोगी समाज है। शिक्षित होकर खुद को स्थापित करने का काम समाज ने किया है। बुजुर्गों की ओर से देखे गए सपनों को आज की युवा पीढ़ी साकार कर रही है। हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में सैनी समाज से युवा बड़े पदों पर आसीन हैं। हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...